Auraiya Accident: 6 महीने पहले Rajasthan गया था कुशीनगर का Arjun, औरैया में गई जान | वनइंडिया हिंदी

2020-05-16 270

Taking cognizance of the accident in Auraiya, Chief Minister Yogi Adityanath has expressed deep condolences to the families of the laborers who lost their lives. The Chief Minister has instructed that all the injured should be provided medical facilities immediately. He has asked the Commissioner and IG Kanpur to visit the spot and give an immediate report of the cause of the accident.

राजस्थान से वापस लौट रहे कुशीनगर के अर्जुन नामक युवक की हादसे में मौत हो गई है. वो कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फर्द मुंडेरा गांव का रहने वाला था. दरअसल अर्जुन अपने घर का इकलौता बेटा था. घर की माली हालत को सुधारने के लिए 6 महीने पहले ही वह राजस्थान कमाने गया था. अब हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक की लहर है.

#UttarPradesh #Auraiya #RoadAccident

Videos similaires